नई दिल्ली, जुलाई 8 -- नई दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाके में कार शोरूम के मैनेजर से 30 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अधिकारी बनकर इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना 20 जून को उस वक्त हुई थी, जब शोरूम मैनेजर अनिल अपनी शिफ्ट खत्म करने के बाद घर लौट रहा था, इसी दौरान कुछ लोगों ने उसकी कार को रोकते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। इनमें से एक शख्स ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, जबकि दूसरा सादे कपड़े में था। पुलिस के मुताबिक कार रोकने के बाद आरोपियों ने खुद को ईडी का अफसर बताते हुए अनिल से कहा कि वह जिस शोरूम में काम करता है वह हवाला लेन-देन में शामिल है। इसके बाद आरोपियों ने अनिल को धमकाते हुए कहा कि उसे ईडी से नोटिस मिलेगा और उसे पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा। इसके...