हेमलता कौशिक, अगस्त 20 -- दिल्ली सरकार ने स्कूलों में ईडब्ल्यूएस के छात्रों को वर्दी नहीं देने का फैसला किया है। इसके बदले सरकार ने पहले से दी जा रही रकम में कुछ बढ़ोतरी करने पर मंजूरी दे दी है। इस संबंध में कोर्ट में दिल्ली सरकार की तरफ से हलफनामा दायर किया गया है। कोर्ट में दिल्ली सरकार की तरफ से हलफनामा दायर कर बताया गया है कि मंत्री परिषद ने छात्रों को अगले सत्र में भी वर्दी नहीं देने का निर्णय किया है। जस्टिस नितिन वासुदेव और जस्टिस अनीश दयाल की पीठ के समक्ष दायर हलफनामे में दिल्ली सरकार ने कहा कि मंत्री परिषद ने इस विषय पर विचार किया कि सरकारी स्कूल के ईडब्ल्यूएस एवं वंचित वर्ग के छात्रों को वर्दी वितरित करना संभव नहीं है। इसके बदले पहले से वर्दी के एवज में दी जा रही रकम में बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि उच्च न्यायालय ने पूर्व में ...