नई दिल्ली, मार्च 3 -- मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर एक पश्चिमी विक्षोभ ऐक्टिव है। इसके प्रभाव से 4 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से जोरदार बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 3 मार्च को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। यही नहीं उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ मैदानी इलाकों में 3 मार्च तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज इस पर एक नजर... मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कश्मीर घाटी की ऊंची चोटियों समेत गुलमर्ग और पहलगाम के पर्यटन स्थलों में सोमवार को ताजा हिमपात हुआ। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हुई। हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पश्चिमी विक्षोभ ...