नई दिल्ली, मार्च 4 -- आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पर भी अपने प्रत्याशी घोषित करने का दबाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह कांग्रेस भी उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। राजधानी दिल्ली की राजनीति में एक-दूसरे की धुर विरोधी रही 'आप' और कांग्रेस पार्टी इस बार साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। 'आप' अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जबकि भाजपा ने भी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बाकी दो सीटों पर भी दो-तीन दिन के अंदर उम्मीदवार के नाम की घोषणा होने की संभावना है। ये भी पढ़ें : जब सबका कटा टिकट, फिर मनोज तिवारी को तीसरा चांस क्यों? क्या है बिहारी बाबू की मजबूती का राज इन नेताओं के नामों पर हो रही चर्चा कांग्रेस पार्टी पर भी तीन सीट...