दिल्ली, सितम्बर 24 -- दिल्ली में दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (SAU) में एक नोटिस ने बवाल काट दिया। नवरात्रि के पहले दिन यूनिवर्सिटी की मेस एक नोटिस चिपकाया गया, जिसमें 2 अक्टूबर तक मांसाहारी खाना न परोसने का निर्देश दिया गया है। इस नोटिस से छात्रों के एक वर्ग ने आपत्ति जताई है। इस बिना हस्ताक्षर वाले नोटिस को वार्डन का आदेश बताया गया है, इसमें लिखा है, "सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त अवधि के दौरान पीसीएम मेस में केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा।" छात्रों ने बताया कि यह नोटिस मंगलवार को भी मेस के बाहर लगा रहा। छात्रों ने आरोप लगाया कि जब से यह नोटिस लगा है, मेस में मांसाहारी खाना परोसना बंद हो गया है। एक छात्र ने कहा, "यह प्रतिबंध एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में लगाया जा रहा है जहां विभिन्न देशों और सांस्कृतिक पृष्ठभूमिय...