नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली में इस बार बादलों ने जमकर पानी बरसाया। लगभग सूखे से शुरू हुए इस साल में दिल्ली ने बारिश के अपने सालाना औसत को पार कर लिया है। हालांकि, साल खत्म होने में अभी चार महीने से ज्यादा का समय बाकी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार तक दिल्ली में कुल बारिश 818.1 मिमी तक पहुंच गई, जो वार्षिक औसत 774.4 मिमी से अधिक है। दिल्ली में कम से कम 20 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना है। स्वतंत्रता दिवस पर भी दिन भर में दो-तीन बार हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने गुरुवार सुबह 8:30 बजे पिछले 24 घंटों में 13.1 मिमी बारिश दर्ज की। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 79.4 मिमी बारिश हुई। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, इस तरह अगस्त में कुल बारिश 254.8 मिमी हो गई, जो सामान्य मासिक औसत 2...