नई दिल्ली, फरवरी 28 -- दिल्ली में पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से नंदनगरी-गगन चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर वाहनों के चलने का इंतजार लंबा हो गया है। इस फ्लाईओवर का निर्माण बीते साल जुलाई तक पूरा होना था, लेकिन सात माह बाद भी दोनों ओर की एप्रोच रोड को जोड़ने का काम नहीं हो पाया है। सड़क के बीच पेड़ आने से फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए सामान पहुंचा पाना मुश्किल हो रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अब पेड़ों को काटने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर स्थित गगन चौक पर वाहनों का दबाव ज्यादा होने की वजह से लगने वाले जाम से निजात के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से 157 करोड़ की लागत से इस फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। भोपुरा बॉर्डर से सिग्नेचर ब्रिज तक के सात किलोमीटर लंबे मार्ग को सिग्नल फ्री बनाने की परियोजना मे...