दिल्ली, अक्टूबर 26 -- गिरते तापमान के साथ दिल्ली की हवा और खराब होती जा रही है। रविवार को दिल्ली का आनंद विहार इलाके की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। यहां का AQI रविवार को 420 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है। खराब होती हवा को लेकर सरकार ने प्लान बना लिया है। इस महीने के आखिरी के दिनों में दिल्ली सरकार शहर में आर्टीफिसियल बारिश की योजना बना चुकी है। बारिश के बाद प्रदूषण से लोगों को राहत मिलने की संभावना है। इस मामले की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि आने वाली 28, 29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में सब अनुकूल रहने पर 29 अक्टूबर को क्लाउड सीडिंग के माध्यम से दिल्ली में बारिश करवाई जा सकती है। इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बीते गुरुवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ...