नई दिल्ली, जुलाई 22 -- दिल्ली में स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इन स्वास्थ्य कर्मियों ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की है। इनका कहना है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से जुड़ी फाइलें सरकारी कार्यालयों में पेंडिंग है। इन पर फैसला नहीं लिया जा रहा है। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार की ओर से विचार नहीं किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन (डीएसएचएम) के हजारों कर्मचारियों ने 28 जुलाई को पूरे दिन की सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया। कर्मचारी लंबे समय से लंबित अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि कर्मचारी अपने फैसले पर अडिग रहते हैं तो इससे राष्ट्रीय राजधानी की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। टीबी एम्प्लॉई वेलफ...