नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों कभी कभार पड़ने वाली मानसूनी फुहारों से मौसम खुशनुमा बनने लगा है। राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार को भी मामूली बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो 9 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। इससे आज से लेकर अगले सात दिन तक दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग ने 5 जुलाई को मध्यम बारिश तक की संभावना जताई है। इस रिपोर्ट में पूरे हफ्ते का हाल. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इस दिन भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश दर्ज की...