नई दिल्ली, जुलाई 30 -- भारत में टेस्ला (Tesla) की मौजूदगी अब और भी मजबूत होने जा रही है। मुंबई में पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने के बाद अब दिल्ली के एरोसिटी (Aerocity) में टेस्ला (Tesla) का दूसरा डीलरशिप जल्द शुरू होने वाला है। यह लोकेशन IGI एयरपोर्ट के नजदीक है और हाल ही में सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि शोरूम लगभग तैयार हो चुका है और अगस्त 2025 तक चालू हो सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड सेगमेंट में अकेले 81% मार्केट हथियाकर बैठी है ये कंपनी, इसके आगे सब फेलटेस्ला मॉडल Y- भारत में उपलब्ध पहला मॉडल टेस्ला (Tesla) फिलहाल भारत में केवल मॉडल Y (Model Y) बेच रही है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है। यह एक CBU (Completely Built Unit) के रूप में आयात की जाती है, इसलिए कीमत थोड़ी ज्य...