नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है। करीब 140 करोड़ रुपये की बकाया सब्सिडी जल्द ही लोगों के खातों में पहुंचने वाली है। दिल्ली हाई कोर्ट ने 3 सितंबर को सरकार को सख्त निर्देश दिए कि इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी जल्द से जल्द बांटी जाए। इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेदेला की बेंच ने साफ कहा कि प्रक्रियात्मक अड़चनों का बहाना बनाकर भुगतान में देरी नहीं की जा सकती। कोर्ट के इस आदेश ने सरकार को तेजी से कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है।दो साल का इंतजार, अब आएगा पैसा परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि विभाग अब सभी सब्सिडी आवेदनों की गहन जांच कर रहा है, ताकि दो साल से अटके इस बैकलॉग को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।...