गुमला, जुलाई 16 -- गुमला। गुमला विधायक भूषण तिर्की ने नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में इलाजरत दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विधायक तिर्की ने बताया कि गुरुजी की तबीयत में अब पहले से काफी सुधार है। जो पूरे झारखंड वासियों की दुआओं का परिणाम है। हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि गुरुजी शीघ्र स्वस्थ होकर राज्यवासियों को मार्गदर्शन और आशीर्वाद दें। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...