नई दिल्ली, फरवरी 18 -- दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा चांदनी चौक की सड़क पर लगाए गए यातायात प्रतिबंध को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रखा गया है। इसके तहत दिल्ली चांदनी चौक सड़क पर लाल किले से फतेहपुरी तक रोजाना 12 घंटे के लिए यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। इसे लेकर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, लाल किले से फतेहपुरी तक मुख्य चांदनी चौक रोड को दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गैर-मोटर चालित वाहन (एनएमवी) क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। इस आदेश को लागू कराने के लिए मुख्य चांदनी चौक रोड की ओर जाने वाली सभी सड़कों और गलियों पर बूम बैरियर लगाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर लाल किला से फतेहपुरी तक वाहनों की ...