नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 12 -- राजधानी दिल्ली में कावंड़ियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 11 से 23 जुलाई तक व्यापक बंदोबस्त किए हैं। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वह एक्सट्रा टाइम लेकर निकलें या वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जिन सड़कों पर कांवड़ियों की संख्या ज्यादा रहेगी, वहां अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। दिल्ली में कांवड़ियों की आवाजाही और सड़क किनारे बने शिविर की वजह से कुछ मार्गों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है। आमतौर पर नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, रानी झांसी रोड पर बर्फ खाना चौक से फायर स्टेशन तक, बुलेवार्ड रोड, आजाद मार्केट चौक, गोकुल पुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी...