नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 22 -- राजधानी दिल्ली में अब कांवड़ियों की संख्या और बढ़ गई है। इस वजह से सोमवार को कई प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा और वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ रास्तों को बुधवार सुबह 8 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, दिल्ली से कांवड़ लेने गए श्रद्धालुओं के अलावा हरियाणा और राजस्थान के शिवभक्त भी लौट रहे हैं। इस वजह से सोमवार को राजधानी की सड़कों पर कई स्थानों पर जाम की समस्या देखने को मिली। इनमें रोहतक रोड, नजफगढ़ रोड, मथुरा रोड, कालिंदी कुंज चौक, सराय काले खां, आईटीओ, रिंग रोड, बाहरी रिंग रोड आदि शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की कि लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें या अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।युद्धिष्ठिर से...