नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- दिल्ली में लाल किले के पास हुआ धमाका कितना तेज था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसकी जद आए लोगों के शरीर के कुछ टुकड़े करीब 300 मीटर दूर पाए गए हैं। गुरुवार को एक हाथ और शरीर के कुछ अन्य टुकड़े एक छत से बरामद किए गए। इन्हें डीएनए जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि ये टुकड़े किसकी शरीर के थे। लालकिला धमाके के दो दिन बाद जांच में नया सुराग मिला है। गुरुवार को धमाका स्थल से करीब 300 मीटर दूर लाजपत राय मार्केट की एक दुकान की छत से एक कटा हुआ हाथ बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने इसे देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने हाथ और आसपास मिले कुछ शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के आतंकी टीम में 20 और की तलाश, 7 ग्रुप से चल रहा था पूरा नेटवर्क...