नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली के जगतपुरी इलाके में एक आरोपी ने अपने दोस्त से रंगदारी वसूलने के लिए हैरतअंगेज स्वांग रचा। आरोपी ने इंसान का कटा हुआ अंगूठा पार्सल में रखकर भेजा, जिसमें धमकी भरी चिट्ठी भी मौजूद थी। चिट्ठी में उसने 10 दिन के अंदर 5 करोड़ रुपये देने की धमकी दी। नहीं देने पर रंगदारी की रकम डबल हो जाने और घर के एक शख्स की हत्या कर देने की बात भी लिखी थी। आरोपी ने इस पार्सल को एक लड़की के जरिए भिजवाया। पार्सल में धमकी भरी चिट्ठी, स्मार्ट वॉच और इन्सान का कटा हुआ नकली अंगूठा रखा हुआ था। चिट्ठी में आरोपी ने 10 दिन के अंदर 5 करोड़ रुपये वसूलने की बात लिखी थी। आरोपी ने लिखा कि इजराइल ने गाजा में बहुत बुरा हाल किया है। वहां के लोगों को खाना खिलाने के लिए तुम्हारी मदद चाहिए है। आरोपी ने धमकाते हुए लिखा कि अगर कोई गड़बड़ की तो पैसा भी ...