नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अप्रैल 27 -- दिल्ली में सूरज के तल्ख तेवर के बीच टेम्प्रेचर का टॉर्चर तेज हो गया है। गर्मी से परेशान राजधानी के लोगों की मुसीबत शनिवार को और बढ़ गई। दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार चला गया। यह इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि, शाम के समय मौसम ने करवट बदली और हल्के बादलों की आवाजाही के चलते लोगों को हल्की राहत मिली। दिल्ली के लोग इस बार अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का सामना कर रहे हैं। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार की सुबह से ही तेज धूप रही। दोपहर में लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का भी अहसास हुआ।  दिल्ली में रिज का इलाका शनिवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के लोगों को दिन में तीन बजे के बाद से हल्की राहत मिली।...