दिल्ली, मार्च 5 -- दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बीते कुछ महीनों से आवारा कुत्तों से आम जन परेशान हैं। राजधानी दिल्ली की सोसायटियों और सड़कों में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया है। इससे निपटने के लिए आज सीएम रेखा गुप्ता ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि हम इसके लिए विशेषज्ञों की राय लेने की जरूरत है। हम यह भी देखेंगे कि पशु अधिकारों पर कोई समस्या न हो। दिल्ली में टूटी सड़के, पानी की समस्याएं सहित कई दिक्कतें थीं, सीएम रेखा गुप्ता इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रही हैं। आज उनसे आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी का जिक्र किया गया। सीएम रेखा गुप्ता ने इस बारे में कहा कि दिल्ली में कुत्तों की भी समस्या है। हमें इस पर बहुत काम करने की जरूरत है, हमें विशेषज्ञों की राय की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे...