नई दिल्ली, अगस्त 27 -- दिल्ली की सड़कों पर अब आवारा कुत्तों के लिए एक नई सुबह शुरू होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने एबीसी नियम 2023 के तहत एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान में आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा, ताकि उनकी आबादी को कंट्रोल करने के साथ-साथ इंसानों और जानवरों के बीच बेहतर तालमेल बनाया जा सके।लखनऊ मॉडल है देश के लिए एक मिसाल सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ के ABC प्रोग्राम को देशभर के लिए एक बेंचमार्क घोषित किया है। इस मॉडल का मूल मंत्र है- 'पकड़ो, नसबंदी करो, टीका लगाओ और वापस छोड़ो।' यह तरीका न सिर्फ मानवीय है, बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी कारगर साबित हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी नगर निगमों को निर्देश दिए हैं कि वे आवारा कुत्तों के लिए खास फीडिंग जोन और हेल्पलाइन शुरू करें। लखनऊ में ये ...