पीटीआई, सितम्बर 21 -- दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज और स्टे पॉजिटिव ट्रस्ट ने रविवार को शहर में आवारा कुत्तों के प्रबंधन से जुड़ी एक ऐप्लीकेशन को लॉन्च की। यह ऐप आवारा कुत्तों से जुड़े डॉक्यूमेंट्स और उनकी निगरानी करेगी। लॉन्चिंग के दौरान कहा गया कि इस ऐप के जरिए आवारा कुत्तों का बेहतर प्रबंधन किया जा सकता है। कॉलेज द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस ऐप की मदद इन कुत्तों की रियल टाइम ट्रैकिंग, मेडिकल अलर्ट और स्वास्थ्य रिकॉर्ड मुहैया कराए जा सकेंगे। इसकी मदद से समय पर टीकाकरण और उपचार का भी बंदोबस्त किया जा सकेगा। आवारा कुत्तों के कल्याण के उद्देश्य से तकनीकी पहल के जरिए, मुफ्त टीकाकरण कैंप आयोजित किए गए। क्यूआर-कोड वाले डिजिटल आईडी कॉलर भी बांटे गए। इन कॉलर की खास बात यह है कि कुत्ते के टीकाकरण और हेल्थ की हालत की तुरंत जांच कर...