गिरडीह, सितम्बर 17 -- बिरनी, प्रतिनिधि। दिल्ली में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सरपंच संवाद नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव में बिरनी प्रखण्ड के कपिलो ग्राम पंचायत के मुखिया मुकेश यादव को शामिल होने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, पंचायती राज विभाग के सचिव विवेक भारद्वाज तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव अशोक केके मीणा उपस्थित थे। कार्यक्रम में देश भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 सरपंचों के शामिल किया गया और उनके द्वारा किए गए कार्यों के अनुभवों को आदान प्रदान किया गया। इस दौरान कपिलो पंचायत के मुखिया मुकेश यादव को क्यूसीआई सरपंच संवाद ने एडवाइजरी मेंबर नियुक्त किया है। मुखिया मुकेश यादव ने कहा कि यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे ग्राम पंचायत कपिलो की है। जिनके सहयोग से वह प्रदेश...