जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- अरवल, निज संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को शहर स्थित श्रीकृष्ण आश्रम स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में आयोजित रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कहा कि दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर तैयारी चल रही है। रैली में जिले से अधिक संख्या में लोग शिरकत करेंगे। इसको लेकर भी कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की गई है। कमेटी के सदस्य गांवों में जाकर रैली में जाने के लिए जनसंपर्क चलाना शुरू कर दिए हैं। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश पर्यवेक्षक नदीम अख्तर अंसारी मौजूद रहे। प्रदेश पर्यवेक्षक ने कहा कि आज के समय में चुनाव माखौल बन कर रह गया है। जनादेश की चोरी, मोदी सरकार ...