सिमडेगा, अक्टूबर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को संघ के कार्यालय में हुई। जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टेट की अनिवार्यता का विरोध करने पर चर्चा की गई। साथ ही संघ के 25 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली मनाने एवं नवंबर माह में ऑल इंडिया टीचर फेडरेशन के आह्वान पर दिल्ली में धरना प्रदर्शन की तैयारी पर भी चर्चा कराई गई। मौके पर संघ के महासचिव संजय कुमार ने कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने संघ के लोगों से अपील करते हुए कहा कि संघ की बैठक में लिए गए निर्णय को पूरा कराने में सभी संघीय पदाधिकारी एवं शिक्षक तन मन और धन से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संघ सभी के हित की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि संघ के आह्वान पर टेट की अन...