जहानाबाद, मार्च 17 -- अरवल, निज संवाददाता। केंद्रीय पंचायती राज विभाग के द्वारा 19 मार्च को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सदर प्रखंड की अमरा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार शामिल होंगे। कार्यक्रम में अमर पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत में स्वास्थ्य एवं शिक्षा में किस तरह से काम किया जा रहा है इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से अपना विचार रखेंगे। हेल्दी पंचायत कैसे बने इसके बारे में देश से आए विभिन्न मुखिया को जानकारी देंगे। साथ ही पंचायत की उपलब्धि को आयोजित कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी देंगे। स्वस्थ पंचायत के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा पोषण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले बिहार से मात्र तीन पंचायत के मुखिया को केंद्रीय पंचायती राज विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसमें अरवल, वैशाली एवं पूर...