रामगढ़, सितम्बर 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। दिल्ली के भारत मंडपम में 25 से 28 सितंबर तक विश्व खाद्य भारत 2025 को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए गोला दर्पण प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नवकुमार महतो को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। कृषि निदेशालय ने रामगढ़ जिले से एकमात्र नवकुमार महतो का चयन किया है। उनके चयन से क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि सेमिनार में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के किसान उत्पादक संगठन एफ़पीओ संस्थान के लोग भाग लेंगे। इस सेमिनार में व्यवसाय और कृषि के क्षेत्र में ज्ञान का विस्तार करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। नवकुमार ने बताया कि किसान उत्पादक संगठन एफपीओ छोटे किसानों को हर तरह की सहायता प्रदान करता है और उत्पादकों के लिए बेहतर आय सुनिश्चित करता है। एफपी...