नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली नगर निगम की राजनीति में शनिवार को नया राजनीतिक बदलाव देखने को मिला। आप के 13 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के ढाई वर्ष तक निगम की सत्ता में रहने के दौरान नेता सदन रहे आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल ने 12 पार्षदों के साथ पार्टी छोड़ दी। उन्होंने इसके कई राजनीतिक कारण भी बताए। साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और निगम से जुड़े मुद्दों के कामकाज को लेकर भी कई सवाल खड़े किए। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मुकेश गोयल ने अन्य वरिष्ठ पार्षद हेमचंद गोयल के साथ दोपहर को प्रेसवार्ता की। इस दौरान कुल 13 पार्षदों ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाने की घोषणा की। मुकेश गोयल ने कहा कि शनिवार को निगम सचिव कार्यालय बंद होता है। सोमवार को वहां जाकर इस नि...