नई दिल्ली, जुलाई 19 -- दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली पुलिस एसटीएफ ने कुख्यात ईरानी गैंग के दो बदमाशों को धर दबोचा। यह मुठभेड़ इंद्रप्रस्थ पार्क के पास तब शुरू हुआ, जब हजरत निजामुद्दीन पुलिस को इन बदमाशों की मूवमेंट की पक्की खबर मिली। बिना वक्त गंवाए, एसटीएफ ने ऑपरेशन को अंजाम दिया और दोनों को घेर लिया।पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ये दोनों बदमाश, मुर्तजा अली और सिराज अली बाइक पर सवार थे और दिल्ली की सड़कों पर अपनी अगली वारदात की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जब पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने उल्टा पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।अस्पताल में ...