दिल्ली, अप्रैल 26 -- दिल्ली में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी के भजनपुरा इलाके में एक 25 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित के भाई के अनुसार,मृतक की 4 महीने बाद शादी होने वाली थी। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला छीन-झपटी का लग रहा है। भाई ने बताया कि पुलिस उन्हें 24 घंटे बाद ही जानकारी देगी। भजनपुरा में 25 साल के शख्स की हत्या के संबंध में भाई ने बताया कि वह मेरा छोटा भाई था। हमारे पास कोई जानकारी नहीं है और पुलिस कह रही है कि वे 24 घंटे बाद जानकारी देंगे। उसकी 4 महीने में शादी होने वाली थी। उसने आगे बताया कि हमें घटना का कारण नहीं पता,हमें सिर्फ इतना पता चला कि यह छीना-झपटी का मामला था। पुलिस ने शायद तीन लोगों को पकड़ा है जो अभी जेल में हैं और जांच चल रही है। पीड़ित के भाई ने आगे बताया कि वह प...