नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नोएडा में एक न्यूज चैनल की महिला पत्रकार की कार का पीछा कर हमला का मामला सामने आया है। 35 साल की पीड़िता एक न्यूज चैनल में प्रोड्यूसर के तौर पर काम करती है। दिल्ली पुलिस ने शिकायत के महज कुछ घंटों के अंदर ही दोनों संदिग्ध हमलावरों दीपक और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पत्रकार गुरुवार देर रात नोएडा सेक्टर-129 स्थित अपने ऑफिस से दिल्ली के वसंतकुज में अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान स्कूटी सवार दो लोगों ने उनकी कार का पीछा करके उस पर हमला किया। पीड़ित महिला पत्रकार के अनुसार, स्कूटी सवार दो लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर उनकी कार का पीछा करने लगे। बदमाशों ने बार-बार उन्हें रोकने की कोशिश की और इशारे किए। महिला पत्रकार ने बताया कि पीछा कर रहे लोगों को डराने के लिए उन्होंने अपने फोन ...