नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- दिल्ली में आधी रात-अल सुबह के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नरेला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो वांटेड अपराधियों को घायल के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, इन दोनों आरोपियों की पहचान अफजल उर्फ इमरान और चंदन उर्फ काकू के रूप में हुई है। ये दोनों नरेला थाने के घोषित अपराधी हैं और इन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुरुवार को पुलिस ने नरेला के एनआईटी (NIT) के पास एक विशेष चेकपोस्ट (पिकेट) लगाया था। आरोपी उस इलाके में हथियार लेकर घूम रहे थे। जैसे ही उन्होंने पुलिस को देखा, उन्होंने पुलिस पर तीन गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उनके पैरों पर गोली मारी, जिससे वे घायल हो गए। घायल आरोपियों को पहले आरएचसी (RHC) अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से बीएसए (BSA) अस्पताल ...