दिल्ली, जून 9 -- राजधानी दिल्ली में आधी रात बड़ा हादसा हो गया। दिलशाद गार्डन में आग लगने से 24 साल के एक व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हो गई। यह आग कोड़ी कॉलोनी में लगी थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी अनूप सिंह के मुताबिक,उन्हें रविवार रात 11:32 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर तुरंत पहुंचकर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन इस बीच दो लोगों की मौत हो गई। अनूप सिंह ने बताया,"हम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग बुझाने के बाद पता चला कि दो ई-रिक्शा और मोटरसाइकिलें आग में जल गई थीं। इस आग लगने की घटना में दो लोगों की जान भी चली गई।" मृतकों में एक 24 साल का था और दूसरा 60 साल का। अधिकारी ने आगे बताया,"शायद ई-रिक्शा चार्ज करते समय आग लगी है।" उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है। इससे पहले शुक्रवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा ...