रांची, जून 9 -- रांची। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को केंद्र सरकार ने फिरोज शाह रोड 14 सी नई दिल्ली में सरकारी आवास का आवंटन किया है। सांसद ने सोमवार को आदिवासी रीति-रिवाज के तहत गृह प्रवेश का अनुष्ठान करवाया। सांसद अपने गांव लोहरदगा नदिया के पाहन-पुजार को अपने साथ दिल्ली लेकर गए, जहां पाहन-पुजार ने आदिवासी रीति-रिवाज के तहत किसी शुभ कार्य के लिए डंडा कट्टना अनुष्ठान करवा कर गृह प्रवेश कराया। सांसद सुखदेव भगत ने आदिवासी रीति-रिवाज का अनुष्ठान कर परंपरा का निर्वहन किया। इस अनुष्ठान में सांसद की पत्नी अनुपमा भगत, पुत्र अभिनव सिद्धार्थ, शाश्वत सिद्धार्थ भी शामिल थे। गौरतलब है कि लोकसभा में शपथ भी सुखदेव भगत ने सरना मां के नाम से लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...