नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- दिल्ली पुलिस ने इस महीने दिवाली से पहले पटाखों की जब्ती को लेकर बड़ा अभियान चलाया है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में कई अभियानों में 1,700 किलोग्राम से ज्यादा पटाखे जब्त किए हैं। इन कार्रवाइयों में 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने द्वारका, रोहिणी, उत्तम नगर, शास्त्री नगर, मुकुंदपुर और शाहदरा में ऐक्शन लिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीमों ने दिवाली से पहले अंजाम दिए गए अलग-अलग छापों में छह लोगों को गिरफ्तार किया और 1,645 किलोग्राम पटाखे जब्त किए। पुलिस ने एक पिकअप भी जब्त की। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मंडोली में एक बड़ी कार्रवाई में एक किराना दुकान से 106 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए। इसके साथ अवैध पटाखों की मात्रा बढ़कर 1,751 किलोग्राम हो ...