नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- राजधानी दिल्ली में आतंकी हमला और पुलवामा कनेक्शन के बीच जम्मू कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस सीट पर 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 173 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह सुचारु रूप से जारी है। मतदान शाम छह बजे समाप्त होगा। बडगाम विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1.26 लाख पंजीकृत मतदाता हैं और सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी तैयारियां की गई हैं। इस उपचुनाव को सरकार के मुखिया और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख के रूप में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के प्रदर्शन की अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला ने अपने पारिवारिक गढ़ गांदरबल से भी चुनाव जीता था, जिस...