नई दिल्ली, जून 30 -- दिल्ली में एक जुलाई से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी कर्मचारियों के साथ मिलकर योजना तैयार की है। चिन्हित किए गए 350 पेट्रोल पंपों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के तहत 1 जुलाई से दिल्ली भर के पेट्रोल पंपों पर 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों को ईंधन नहीं मिलेगा। वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए परिवहन विभाग के अधिकारी CAQM के निर्देशों के तहत मंगलवार से सख्त नियमों को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। परिवहन विभाग ने अपने स्टाफ समेत दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली नगर निगम के कर्मियों को शामिल करते हुए...