नई दिल्ली, फरवरी 3 -- दिल्ली एनसीआर रीजन में मौसम बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में सोमवार को तड़के घना कोहरा छाया रहा। आलम यह कि सफदरजंग और पालम में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार रात और मंगलवार को तड़के हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अब तापमान में बढ़ोतरी भी देखी जाएगी। मौसम विभाग ने सोमवार रात को गरज चमक के साथ बेहद हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। मंगलवार को सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। यही नहीं गरज चमक के साथ एक या दो बार बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखी जा सकती है। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री जबकि 11 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमा...