नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- Delhi Weather: शुक्रवार को दिल्ली का मौसम पूरी तरह बदल गया था। चारों तरफ तेज हवाओं का दौर चला और हल्की बारिश भी हुई। बारिश के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम पर अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, 12 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने का दौर चलता रहेगा। इसके बाद 16 अप्रैल से ही मौसम खुल जाएगा और गर्म हवाओं का दौर शुरू होगा। इस दौरान लू जैसी स्थिति बनेगी और लोगों को भीषण का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान तापमान 45 डिग्री तक चला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 12-16 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं क...