नई दिल्ली, मई 13 -- 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद भाजपा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दृढ़ नेतृत्व और सशस्त्र बलों के पराक्रम को सलाम करने के लिए दिल्ली में 'तिरंगा यात्रा' निकालेगी। इस दौरान इंडिया गेट और आसपास की कई सड़कों पर जाम लग सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे देखते हुए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगोंं से इन सड़कों से दूर रहने और वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी है।   ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, आज मंगलवार शाम 4 बजे कर्तव्य पथ से नेशनल वॉर मेमोरियल स्मारक तक तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर, सी-हेक्सागन और इंडिया गेट क्षेत्र के आसपास भारी ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ होने की उम्मीद है। इस दौरान वाहनों की आवाजाही को...