लखनऊ, नवम्बर 23 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को देश भर के 10 लाख से अधिक शिक्षक अपनी एकता दिखाने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश समेत 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के ये शिक्षक टीईटी (TET) की अनिवार्यता के खिलाफ बड़ा धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस आंदोलन में उत्तर प्रदेश के शिक्षकों की संख्या सबसे ज्यादा रहेगी। शिक्षकों के इस आंदोलन की मुख्य मांग यह है कि संसद के शीतकालीन सत्र में एक अध्यादेश लाया जाए, जिससे शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) लागू होने से पहले नियुक्त हुए अध्यापकों को टीईटी से छूट मिल सके। उनका कहना है कि खेल शुरू होने के बाद नियम नहीं बदले जाते, इसलिए जो शिक्षक पहले के नियमानुसार नौकरी कर रहे हैं, उन पर अब नया कानून नहीं थोपा जाना चाहिए। शिक्षक संगठनों का यह भी कहना है कि एनसीटीई (NCTE) के 23 अगस्त 2010 के आदे...