नई दिल्ली, जनवरी 14 -- दिल्ली में बुधवार को 81 नए आयुष्मान आरोग्य केंद्र खुलेंगे। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएजेएवाई) के तहत अब तक 6,91,530 लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा चुका है। इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जारी 2,65,895 आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड भी शामिल हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों व बुजुर्गों का इलाज आसान हुआ है।दिल्ली में 1100 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू होंगे मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 1100 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए जाने हैं। इस दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। दिल्ली में अभी 238 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। जहां चिकित्सा सेवाएं संचालित की जा रही है। बु...