नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- आज 7 नवंबर 2025 को संस्कृति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय गान 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ये भव्य आयोजन होगा, जहां करीब 11 हजार मेहमान पहुंचेंगे। इनके लिए 1,000 कारें और 300 बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। ऐसे में दिल्ली के कई रास्तों पर ट्रैफिक की परेशानी देखने को मिल सकती है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और कई रास्तों पर डायवर्जन लागू किया है।इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक इन सड़कों पर भारी जाम की संभावना है।बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, एमजी मार्ग, आईपी मार्ग, विकास मार्गसेक्रेटेरिएट रोड, वेलोड्रोम रोडशांति वन क्रॉसिंग → राजघाट → भैरों मार्गगीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे → आईपी फ्लाईओवर → सलीम गढ़ बाईपासडब्ल्यू पॉइ...