नई दिल्ली, जनवरी 26 -- दिल्ली के विजय चौक पर मंगलवार को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने शाम 4 से 6 बजे तक कड़े यातायात प्रतिबंध लगाए हैं। इस दौरान विजय चौक सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा और कर्तव्य पथ, रायसीना रोड और रफी मार्ग जैसे रास्तों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी। लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन मार्गों पर जाने से बचें और अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का चुनाव करें।कई रास्तों पर आवाजाही रहेगी बंद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि मंगलवार को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसके लिए पुलिस ने यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं। रिहर्सल की वजह से शाम चार से छह बजे तक कई रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस ने लोगों को विजय चौक के आसप...