नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पिछले साल अगस्त में देश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महीने पहले हसीना को दिल्ली के लोधी गार्डन में दो सुरक्षा कर्मियों के साथ टहलते हुए देखा गया था। शेख हसीना ने हाल ही में बांग्लादेश में होने वाले आगामी आम चुनाव, अवामी लीग पार्टी, अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों और अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर खुलकर बात की है। 78 साल की हसीना ने सत्ता से बेदखली के बाद मीडिया से पहली बार बातचीत की है। इससे पहले वह सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजती रही थीं।सत्ता में वापसी पर शेख हसीना ने बताया है कि पिछले साल अगस्त में जब ढाका में हिंसा शुरू हुई और भीड़ उनके आवास तक पहुंच गई थी, तब वह हेलिकॉप्टर से भारत पहुंचीं और...