नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में युवाओं को उद्योग से जोड़ने में दिल्ली सरकार ने पहल की है। सरकार ने चार निजी संस्थानों के साथ तीन वर्ष के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के साथ व्यावसायिक योग्यता, आधुनिक औद्योगिक उपकरणों का प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के युवा राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है। युवाओं को डिग्री आधारित नहीं, बल्कि दक्षता आधारित प्रशिक्षण देना होगा, जिससे वे नौकरी और उद्यमिता दोनों में सक्षम बन सकें। मुख्यमंत्री ने बताया कि आईटीआई संस्थानों में अब युवाओं को सीधे उद्योग से जोड़ा, अत्याधुनिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें छा...