नई दिल्ली, जुलाई 29 -- दिल्ली के पश्चिम विहार क्षेत्र में मंगलवार को ड्रग्स कंट्रोल विभाग छापेमारी से हड़कंप मच गया। विभाग ने इस छापेमारी में 1.30 करोड़ की दवाएं जब्त की है। इन दवाओं का बिना अनुमति के अवैध रूप से भंडारण किया गया था। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन दवाओं का स्टॉक बिना वैध लाइसेंस के बिक्री और वितरण के लिए किया गया था।पूरे शहर में चलेगी छापेमारी छापेमारी की इस कार्रवाई पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कि नकली और एक्सपायरी दवाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए दिल्ली सरकार पूरे शहर में तलाशी अभियान चलाएगी। जनता तक सुरक्षित, असली और गुणवत्तायुक्त दवाएं पहुंचाने के लिए यह कार्रवाई अब और वृहद स्तर पर की जाएगी।खुफिया इनपुट पर ऐक्शन दरअसल, ड्रग्स कंट्रोल विभाग को इंटेलीजेंस सेल से सूचना मिली की पश्चिम विहार इलाके में बड...