नई दिल्ली, मई 20 -- पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव के पास यमुना खादर में अवैध ढांचों को मंगलवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया। डीडीए ने यमुना डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए श्मशान और कब्रिस्तान के ढांचे पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान दिल्ली पुलिस की कई टीमें उपस्थित रही। सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए पूर्वी दिल्ली जिला के मयूर विहार, न्यू अशोक नगर के साथ कई थानों की टीम को बुलाया गया। अधिकारियों कहना है कि नियमों के तहत अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।कोर्ट के आदेश के तहत कार्रवाई डीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कोर्ट के आदेश के तहत कार्रवाई की। इस ध्वस्तीकरण का चिल्ला गांव व आसपास के स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसमें दोनों समुदाय के लोग विरोध में शामिल रहे।अवैध श्मशान और कब्रिस्...