नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- राजधानी दिल्ली की गलियों में एक बार फिर कानून का शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया है। इसके साथ ही, जिस मकान मालिक ने उसे पनाह दी थी, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है। यह घटना दिल्ली के नीलोठी एक्सटेंशन इलाके की है, जहां पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस विदेशी नागरिक को पकड़ा।गुप्त सूचना ने खोला राज दिल्ली पुलिस को शनिवार को नीलोठी एक्सटेंशन के चंदर विहार में एक अवैध विदेशी नागरिक के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली। बिना देर किए पुलिस की एक टीम ने सूचना देने वाले के साथ मिलकर उस घर का पता लगाया, जहां संदिग्ध विदेशी नागरिक रह रहा था। जैसे ही पुलिस ने छापा मारा, संदिग्ध ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।कौ...