नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, व.सं। पालम गांव थाना पुलिस ने सात साल से अवैध रूप से भारत में रह रहे एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उदेमग्बा इमैनुएल ओगुगुआ के रूप में हुई है। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर एफआरआरओ की मदद से उसे देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि थाना प्रभारी सुधीर कुमार गुलिया के निर्देश पर टीम गठित की गई। एएसआई वीरेंद्र, हेडकांस्टेबल संदीप और कृष्ण कुमार ने इलाके में विदेशी नागरिकों की निगरानी अभियान चलाया। जांच के दौरान सूचना मिली कि एक नाइजीरियाई नागरिक बिना वैध वीजा के महावीर एन्क्लेव इलाके में रह रहा है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने बताया कि वह 2018 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था, लेकिन ...